*बड़ा बैनर नहीं हुनर होता है  – रघुवीर तिवारी*

Spread the love
*पत्रकारिता के गुर सिखाती है पत्रकार कार्यशाला – दिनेश जैन*
*बड़ा बैनर नहीं हुनर होता है  – रघुवीर तिवारी*
*पत्रकारों के महाकुंभ ने पत्रकारों का किया मार्ग प्रशस्त*
*नीमच।”
पत्रकार किसी पहचान का मोहताज नहीं होता वह स्वयं एक ऐसी पहचान है जो सबका मार्गदर्शन करती है बशर्तें वह अपना ज्ञान क्षमता बढ़ाकर सजगता, विश्वसनीयता और निष्पक्ष होकर अपनी कलम चलाएं। कोई भी बैनर या नाम बड़ा नहीं होता बल्कि बड़ा कलमकार का हुनर होता है।
उक्त बात दैनिक प्रदेश टाइम्स भोपाल के संपादक रघुवीर तिवारी ने नीमच जिला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकार कार्यशाला के दौरान पत्रकारों को मार्गदर्शन देते  हुए कही। कार्यशाला के प्रथम सत्र का विधिवत शुभारंभ दैनिक प्रदेश टाइम्स भोपाल के संपादक रघुवीर तिवारी, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के प्रोफेसर शिवकुमार विवेक भैया की उपस्थिति में मुख्य अतिथि जिलाधीश दिनेश जैन व अनुविभागीय अधिकारी राजकुमार हलधर ने किया । अध्यक्षता समाजसेवी सत्यनारायण गगरानी ने की। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन  उपाध्यक्ष विजित राव भी मंचासीन थे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सन्नाटा ने किया।
 मुख्य अतिथि दिनेश जैन ने प्रशासन व चौथे स्तंभ के तालमेल को विकास का जनक बताते हुए कहा कि पत्रकार ऐसा आईना है जो  सभी पहलुओं पर अपनी  कलम चलाकर प्रशासन, समाज  को सचेत करता है और  कार्य क्षमता विकसित कर खामियों को सुधारने के लिए प्रेरित करता है। पत्रकार कार्यशाला पत्रकारों का मार्ग प्रशस्त कर उनकी लेखनी को सशक्त बनाती है। वरिष्ठ पत्रकारों से प्राप्त मार्गदर्शन  पत्रकारों का मार्ग प्रशस्त करता है। पत्रकार कार्यशाला  इस बात का भी आत्म अवलोकन करवाती है कि  पत्रकारिता किस तरह  समाज व देश का भला कर सकती हैं। पत्रकार कार्यशाला पत्रकारों की कार्य कुशलता का मूल्यांकन करने में भी मददगार होती है। कार्यशाला से पत्रकारों को लेखन के गुर भी सीखने को मिलते हैं। जिलाधीश के मार्गदर्शन उपरांत जिला प्रेस क्लब ने जिलाधीश दिनेश जैन को शाल, श्रीफल व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में “समय के साथ बदलती पत्रकारिता और गिरते सिद्धांत”  विषय पर  रघुवीर तिवारी  भोपाल ने पत्रकारों को मार्गदर्शन दिया।  श्री तिवारी  ने अपने वक्तव्य में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपयोगिता व विश्वसनीयता को लेकर मार्गदर्शन दिया।  माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्व विद्यालय भोपाल के प्रोफेसर शिवकुमार  विवेक भैया ने पत्रकारिता के इतिहास से लगाकर वर्तमान परिपेक्ष्य तक पत्रकारिता जगत में आए उतार-चढ़ाव को विस्तार से समझाया। विवेक भैया ने बताया कि किस तरह साल दर साल पत्रकारिता का स्वरुप बदला। मशीनों के अत्यधिक उपयोगिता से पत्रकारिता को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जो समय के साथ आगे बढ़ते हुए आज नए आयामों को छू रहा है। विवेक भैया ने बताया कि हर दौर में पत्रकारिता का स्वरुप बदला है और ये बदलता ही रहेगा। पहला सत्र दोपहर करीब 2 बजे समाप्त हुआ। इसके बाद सभी कलकारों ने कुछ समय का ब्रेक लिया। 15 मिनट के अंतराल के बाद कार्यशाला का दूसरा सत्र प्रारंभ हुआ। जिसमें जिले के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा व गुजरात भरूच के
 विधायक रमेश भाई मिस्त्री ने भी शिरकत की। उनके साथ भाजपा के पदाधिकारी भी थे। कार्यशाला स्थल पर काबिना मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा न पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से रूबरू हुए।
द्वितीय सत्र में  “बेहतर पत्रकारिता के नये आयाम (इलेक्ट्रानिक मीडिया) विषय को लेकर इंदौर  दैनिक दोपहर के सम्पादक नवनीत  शुक्ला एवं राकेश  मेहता इंदौर सीटी केवल हेड (एम.पी.सी.जी) ने कलमकारों को मार्गदर्शन दिया। नवनीत शुक्ला ने  वर्तमान में पत्रकारिता करना किसी चुनौती से कम नहीं है इसके लिए कुछ हद तक हम भी जिम्मेदार है। नीमच ऐसी जगह है, जहां से देश के श्रेष्ठ संस्थानों में उच्च पदों पर आसीन हस्तियां निकली है। नीमच से निकलकर नवनीत गुर्जर आज देश के श्रेष्ठ संस्थान में अपनी सेवाएं दे रहे है। हालांकि उन्होंने वर्तमान पत्रकारिता को आने वाले समय के लिए घातक बताया।  राकेश मेहता का भी पत्रकारों को मार्गदर्शन मिला। श्री मेहता ने बताया कि आने वाला युग चुनौतियों भरा है। पत्रकार जितना निखरेगा। उतनी आसानी से पत्रकारिता में नये आयाम गढ़ेगा।
इस अवसर पर नीमच जिले में विगत लंबे समय या यूं कहे कि कई दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में जुड़े रहने वाले वरिष्ठ पत्रकारों एसपी व्यास रतनगढ़, शांतिलाल चौहान अठाना, जगदीशचंद्र सेन डीकेन, विजय पंवार मनासा, दशरथ माली चीता खेड़ा व जिला जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय का शाल, माला व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
पत्रकार कार्यशाला में इंदौर व भोपाल से पधारे अतिथियों को प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर
कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष जैन ने नीमच में पत्रकार भवन की मांग करते हुए काबिना मंत्री श्री सखलेचा व जिलाधीश श्री जैन को नगर पालिका द्वारा द्वारा पत्रकारों को भूमि आवंटन के लिए पारित स्वीकृत प्रस्ताव  की प्रति संलग्न कर आवंटन किए जाने हेतु आवेदन  दिया। आभार विजित राव महाडिक ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *