*पोते की दुर्घटना के बहाने पड़ोसी ले गया था अस्पताल, कर दी हत्या ।  अंधे कत्ल का खुलासा*

Spread the love
नीमच
फोरलेन स्थित अमृत सरिया ढाबा के सामने ग्राम चौथ खेड़ा के खेत मे मंगलवार को अज्ञात महिला की लाश मिलने के बाद हरकत में आई नीमच सिटी पुलिस ने महज 6 घंटे में इस अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसने यह हत्या पुरानी रंजिश व लूट के इरादे से की थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने पत्रकारों के समक्ष  उक्त खुलासा करते हुए बताया कि मृत महिला की लाश मिलने के बाद इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस ने मुखबिर व अपने सूचना तंत्र के आधार पर गठित टीम के माध्यम से आरोपी संदेही घनश्याम कुमावत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने मृतका की हत्या करना स्वीकार कर बताया कि उसने हत्या आपसी रंजिश व लूट के इरादे से की थी। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूट की गई एक जोड़ी चांदी की कड़ियां करीबन 400 ग्राम
 वजनी एवं प्रयुक्त मोटरसाइकिल पुलिस ने जप्त की। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक श्री परस्ते,  डीसीपी आजाक  विमलेश उईके
एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी योगेंद्र सिंह सिसोदिया भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *