नीमच
फोरलेन स्थित अमृत सरिया ढाबा के सामने ग्राम चौथ खेड़ा के खेत मे मंगलवार को अज्ञात महिला की लाश मिलने के बाद हरकत में आई नीमच सिटी पुलिस ने महज 6 घंटे में इस अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसने यह हत्या पुरानी रंजिश व लूट के इरादे से की थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने पत्रकारों के समक्ष उक्त खुलासा करते हुए बताया कि मृत महिला की लाश मिलने के बाद इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस ने मुखबिर व अपने सूचना तंत्र के आधार पर गठित टीम के माध्यम से आरोपी संदेही घनश्याम कुमावत को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने मृतका की हत्या करना स्वीकार कर बताया कि उसने हत्या आपसी रंजिश व लूट के इरादे से की थी। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूट की गई एक जोड़ी चांदी की कड़ियां करीबन 400 ग्राम
वजनी एवं प्रयुक्त मोटरसाइकिल पुलिस ने जप्त की। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक श्री परस्ते, डीसीपी आजाक विमलेश उईके
एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी योगेंद्र सिंह सिसोदिया भी उपस्थित थे।