*नीमच*
जावद विधानसभा क्षेत्र 230 की ग्राम पंचायत हनुमंतिया के ग्राम कमावस के ग्रामवासियों ने समंदर पटेल की प्रेरणा से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर जावद क्षेत्र के कांग्रेस कुनबे में इजाफा करने का कम कर दिखाया है। इस मामले में ग्रामीणों की माने तो वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की कार्यशैली व उनके द्वारा की गई घोषणाओं से प्रसन्न हैं । ग्रामीणों का यह भी कहना है कि समंदर पटेल के कांग्रेस में आने से हमें गांव के विकास की राह नजर आई है । क्योंकि समंदर पटेल उनकी समस्याओं को समझेंगे और और उनका निदान कर हमें राहत पहुंचाएंगे। समंदर पटेल की उपस्थिति में इन ग्रामीण जनों ने कांग्रेस का हाथ थाम कर वादा किया कि अगर कांग्रेस पटेल को अपना उम्मीदवार बनाती है तो समस्त ग्रामवासी उन्हें अपना मत देकर विजय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । यही नहीं इन ग्राम वासियों ने यह भी विश्वास दिलाया कि वह अपने रिश्तेदारों परिचितों से भी कांग्रेस को वोट दिलवाएंगे।
समंदर पटेल के हाथों रतनलाल कुशवाह (पूर्व सरपंच ), मदनलाल नायक, ऊंकार लाल कुशवाह,गोवर्धन कुशवाह, विकास कुशवाह, हरिराम नायक, सुरेश नायक, देवीलाल कुशवाह, दुर्गाशंकर कुशवाह, नरेश कुमार, गोपाल कुशवाह, कन्हैयालाल नायक, देवीलाल कुशवाह, कारूलाल नायक,ताराचंद कुशवाह,मनोहर कुशवाह, दशरथ कुशवाह, नारायण कुशवाह, परमानंद कुशवाह आदि परिवार ज़नो ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।