आज शाम 4:00 बजे समाजसेवी अरुल- अशोक अरोड़ा के मार्गदर्शन में निकलने वाली किलेश्वर महादेव की शाही सवारी का शाही सवारी निकालने के 2 घंटे पूर्व ही इंद्र ने मेघ बरसा कर स्वागत अभिनंदन करते हुए झमाझम वर्षा से निहाल कर दिया । जिसे भोले बाबा की विशेष कृपा व शाही सवारी के आयोजन कर्ताओं का पुण्य प्रताप माना जा रहा है। क्योंकि एक लंबे अंतराल से वर्षा की खेंच जनजीवन को चिंतित कर रही थी और अपने भविष्य को लेकर परेशान थी । पेयजल स्त्रोत हो या फिर नदी नाले अभी उफान पर नहीं आए हैं। आज ही वर्ष के साथ ही जनजीवन को पूर्ण आशा बंध गई है की भोले बाबा अंचल को अच्छी वर्षा से निहाल करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।