*किलेश्वर महादेव के अभिनंदन में बिछेगा रेड कारपेट , नाकोड़ा मित्र मंडल करेगा गुलाब के फूलों की बरसात*

Spread the love

किलेश्वर महादेव के अभिनंदन में आज रेड कारपेट बिछाकर महादेव की शाही सवारी का नाकोड़ा मित्र मंडल नाकोड़ा धाम गुलाब के फूल बरसा कर अभिनंदन स्वागत करेगा।
*श्रावण माह आज 21 अगस्त सोमवार को नगर भ्रमण पर अपनी भव्य नयनाभिराम छवि के साथ शाम 4:00 बजे अग्रसेन वाटिका चौराहा ज्ञान मंदिर कॉलेज से किलेश्वर महादेव की शाही सवारी प्रारंभ होगी जिसका भव्य अभिनंदन ,स्वागत नाकोड़ा मित्र मंडल द्वारा शाम 5:00 बजे जाजू बिल्डिंग पर किया जाएगा । जिसमें सभी भैरव भक्त नगर भ्रमण को निकले निकलने वाले किलेश्वर बाबा का गुलाब के फूलों से अगवानी कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *