नीमच
21 अगस्त सोमवार को जहां भोले बाबा की शाही सवारी और उनकी पूजा अर्चना, आराधना भक्तों को भक्ति की मस्ती में मस्त कर रही थी । वहीं भोले बाबा के श्रृंगार में शामिल नाग देवता की भी पूजा अर्चना नाग पंचमी होने से की जा रही थी एवं उनसे अपनी रक्षा का आशीर्वाद लिया जा रहा था। नीमच के भूतेश्वर महादेव मंदिर स्थित नाग देवता के मंदिर में भी दिनभर उन्हें दूध अर्पण कर पूजा करने का सिलसिला चलता रहा। कृषि मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने भी नाग देवता के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया।