*नीमच।*
श्रावण और अधिक मास के अवसर पर क्षेत्र में अच्छी बारिश खुशहाली सुख समृद्धि और भाईचारे की कामना को लेकर स्टेशन रोड स्थित कृष्णा नगर भोलेनाथ मंदिर से रेवासियों ने कावड़ में जल भरकर जल यात्रा निकाली जो कावड़ लेकर किलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। कावड़ यात्रा में बच्चे भी भोले बाबा एवं अन्य देवताओं का स्वांग रच कर कावड़ लेकर चल रहे थे। कावड़ यात्रियों का मार्ग में सिद्धि विनायक कॉलोनी एवं स्टेशन रोड पर समीप चौधरी व उनके परिवार ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कावड़ यात्रा कृष्णा नगर से शुरू होकर सिद्धि विनायक कॉलोनी जाजू जी की बगीची, स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन होकर किलेश्वर महादेव पहुंची जहां कावड़ के जल से किलेश्वर महादेव का कावड़ यात्रियों ने अभिषेक कर पूजा अर्चना के साथ अच्छी वर्षा, सुख, शांति तथा समृद्धि की कामना की। कावड़ यात्रा में पूर्व रेलवे स्टेशन मास्टर महेश शर्मा, नाथूलाल चौधरी, समीप चौधरी , महेश पुरोहित आदि भी थे।
।