*क्षेत्र में खुशहाली सुख समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना एवं अच्छी वर्षा की कामना को लेकर निकाली गई कावड़ यात्रा, राधे राधे महिला मंडल के तत्वाधान में पहली कावड़ यात्रा, शिव पार्वती का स्वांग धरे शामिल बच्चे आकर्षण का केंद्र बने, 200 से ज्यादा कांवड़ यात्री पहली कांवड़ यात्रा मे हए शामिल*
19 साल बाद 2 श्रावण मास का संयोग बनने से शिव भक्तों का उत्साह दिन प्रतिदिन हिलोर लेकर भोले की भक्ति में ली हो रहा है। शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। कावड़ यात्रियों की भक्ति भी चरम पर है जो कावड़ यात्रा लेकर पदयात्रा करते हुए शिवालयों में भोले बाबा का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहें है। कुछ ऐसा ही नजारा उपनगर बघाना मे देखने को मिला. यहां केसरिया वस्त्र धारण किए कांवरियों ने बोलबम के नारे लगाते हुए शिवभक्ति की बयार प्रवाहित कर दी।.शहर के उपनगर बघाना स्थित यादेश्वर महादेव मंदिर से राधे राधे महिला मंडल के तत्वाधान में पहली कावड़ यात्रा निकाली गई. इस कावड़ यात्रा में छोटे बच्चे शिव पार्वती का स्वांग रचा कर कर शामिल थे । आकर्षण का केंद्र बने रहे. यह कांवड़ यात्रा उप नगर बघाना के मुख्य मार्गो से होती हुई गोपाल गौशाला स्थित बाबा भोलेनाथ मंदिर पहुंची जहां भोलेनाथ का जलाभिषेक कर वहां से पुनः जल भरकर कावड़ यात्रा वापस यादेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां यादेश्वर महादेव का अभिषेक और महाआरती कर कांवड़ यात्रा का समापन हुआ।