नीमच
सीमाओं पर खड़े देश की रक्षा कर रहे भारत मां के वीर सपूत सैनिकों के लिए पूर्व सैनिक परिषद ने एक राखी एक सैनिक की कलाई के लिए अभियान चलाकर राखियां एकत्रित की है। पूर्व सैनिक परिषद द्वारा सैनिकों के लिए राखी एकत्रित करने का कार्य पिछले 3 वर्षों से किया जा रहा है। स्कूलों, कॉलेजों से राखियां एकत्रित कर पूर्व सैनिक परिषद के सदस्य राखियां देश की सीमाओं पर खड़े जवानों के लिए ले जाकर उन्हें राखियां भेंट करते हैं। क्योंकि कई जवानों को देश की रक्षा हेतु सीमा पर तैनात रहने के कारण छुट्टी नहीं मिलती है और वह रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं जा सकते हैं। ऐसे में यह राखियां ले जाकर रक्षाबंधन के अवसर पर उन्हें भेंट की जाएगी। ताकि उनकी कलाई सुनी नहीं रहे।