नीमच।
शहर की श्रद्धा व आस्था में शुमार चमत्कारिक किलेश्वर महादेव की शाही सवारी कल 21 अगस्त सोमवार को अपने खास अंदाज में नयनाभिराम छटा के साथ अपनी विशालता से शहर को गद्गद कर किलेश्वर बाबा के आशीर्वाद और दर्शन से धन्य करेगी। जिसकी 1 माह से वृहद तैयारियां की गई है।
युवा हृदय समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा ने तैयारी की कमान अपने हाथों में लेकर इसे भक्तों के लिये ऐसा विशाल रूप देने की तैयारियां की है जो आज सोमवार को कीर्तिमान रचते हुए शहरवासियों को भक्ति की रसधारा से तृप्त करेगी। इस शाही सवारी के दर्शनार्थ उतावली हो रही अंचल की आस्था भी नीमच की धरा पर दौड़ लगाकर इस शाही सवारी का दर्शन लाभ लेने से नहीं चूकेगी। उज्जैन के महाराजधिराज महाकाल बाबा की तर्ज पर नीमच के राजा किलेश्वर महादेव अपने विराट स्वरूप में दर्शन देंगे। अरुल अशोक अरोरा की भोले भक्ति से जुड़ी संकल्प शक्ति के परिणाम स्वरूप शाही सवारी में मशहूर गायक सरदार यशवंत बादशाह की प्रस्तुति, आदिवासी लोक नृत्य, बेग पाइपर बैंड भटिंडा, राजस्थानी ट्रेडिशनल ग्रुप, लांग मेन, शाही रथ एवं भस्मारती ऐसे आकर्षण का केंद्र होगे जो भक्तो की आस्था को निहाल करते नजर आयेगे। इसके साथ ही फव्वारा चौक व फोर जीरो चौराहे पर बूंदी की रंगारंग आतिशबाजी श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी का अभिनंदन करेगी। भोले बाबा की शाही सवारी के अभिनन्दन में समूचा शहर होर्डिंग्स बेनर से पट गया है। सोमवार 21 अगस्त को शाम 4 बजे शाही सवारी के साथ अग्रसेन वाटिका से शहरवासियों को दर्शन देने निकलेंगे और
अग्रसेन वाटिका से जाजू बिल्डिंग, फव्वारा चौक, कमल चौक, फोर जीरो, विजय टाकीज सीआरपी एफ रोड़ होकर किलेश्वर महादेव मन्दिर पहुंचेगी जहां शाही सवारी का समापन होगा।