नीमच।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अनुषांगिक इकाई संगठन सक्षम जिला अध्यक्ष रमेश पाल, सचिव विष्णु गोस्वामी ,उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक राम प्रकाश बलदवा जांगिड़ ने बताया कि सक्षम की नीमच जिला इकाई द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों का मिलन समारोह सब्जी मंडी के पास स्वर्णकार धर्मशाला नीमच में रविवार को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि सक्षम के प्रांत सचिव गोविंद नागर, जिला अध्यक्ष रमेश पाल दिव्यांग जनों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे व दिव्यांग जनों की समस्याओं के निराकरण के बारे में वार्ता करेंगे।
सभी दिव्यांग जनों के लिए व उनके सहयोगियों के लिए स्वल्पाहार व भोजन की व्यवस्था रखी गई है । कार्यक्रम संयोजक ने दिव्यागंता के क्षेत्र में कार्यरत सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सदस्यों व दिव्यांग भाई बहनों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने साथियों के साथ उपस्थित होकर दिव्यांग हित स्नेह मिलन समारोह में सहभागी बने l