नीन
नीमच।
रोटरी क्लब नीमच रोटरी इंटरनेशनल 3040 के सत्र 2025 -26 की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष गिरधारी लाल गोयल ,सचिव सुनील डबकरा ,कोषाध्यक्ष अनिल गोयल एवं बोर्ड आफ डायरेक्टर्स एवं समस्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार 22 जून को शाम 7 बजे रोटरी सामुदायिक भवन रोटरी क्लब नीमच पर आयोजित किया जाएगा। रोटरी क्लब नीमच के निमृतमान अध्यक्ष शरद जैन, ,सचिव यजुवेंद्र सिंह भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2026- 27 संस्कार कोठारी, शपथ अधिकारी पीडीजी रतलाम अशोक तांतेड, पूर्व रोटरी गवर्नर दर्शन सिंह गांधी होंगे।