नीमच: शासन द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के कल्याण एवं शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का अनिवार्य रूप से लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लंबित छात्रवृत्ति आवेदनों तथा महाविद्यालय स्तर पर लंबित आवेदनों का त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
यह बात गुरूप्रसाद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ने गुरूवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के निर्देशानुसार अरविन्द शर्मा, सहायक संचालक, अनुसूचित जाति विकास, भोपाल विशेष रूप से उपस्थित थे।