भोपाल:लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने प्रदेश में क्लीन स्वीप किया है। इसके साथ ही सरकार ने लाड़ली बहनों को जीत का तोहफा दिया है। गुरुवार देररात सरकार ने लाड़ली बहना की 13वीं किसत जारी कर दी। इसके तहत 1250 रुपए लाभार्थी बहनों के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि आज का दिन लाड़लीबहनों के लिए बहुत खास है। महिला सशक्तिकरण की पर्याय लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर हुई है। उन्होंने लिखा कि मैं लाड़ली बहनों को हार्थिक शुभकामनाएं देता हूं।