NEEMUCH NEWS: बघाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो ट्रक समेत 22 गौवंश बरामद,

Spread the love

नीमच:  एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन में, एएसपी नवलसिह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं बघाना थाना प्रभारी के नेतृत्व में शुक्रवार को सादड़ी रोड़ एवं धनेरिया रोड़ क्षेत्र में आरोपियों के कब्जे से टाटा ट्रक कमांक आरजे.20.जीसी.6221 तथा आयसर ट्रक कमांक पीबी.22.के.4097 (दोनों कीमती 40 लाख रूपए) तथा उक्त दोनों ट्रकों में अवैध रूप से ले जा रहे एक मृत सहित 22 गौवंश (किमती 6 लाख 30) जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
इस संबंध में थाना बघाना पर अपराध क्रमांक- 251/2024, 252/2024 धारा- 4, 6, 9, 6 ए/9 म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 तथा 4 (1), 6 (क), 6 (ख) (1), 10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11 (1) (डी), 11 (1) (एफ) पशु कुरता निवारण अधिनियम 1960 तथा 66/192 ए मोटरयान अधिनियम 1986, का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपियों के पुर्व आपराधिक रिकार्ड देखकर कार्यवाही की जा रही है।
यह आरोपी गिरफ्तार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी वकील सिंह पिता सुखदेव सिंह (38) साल निवासी गुसर रामनगर पंजाब, गोपाल सिंह पिता तुलसी सिंह (50) निवासी तरखनावाला श्री मुकतसर साहेब, लखविन्दर सिंह पिता गुरूरामसिह सिख (36) निवासी गुमान पुरा लाडपुरा कोटा और मेघव मुखिया पिता महेन्द्र मुखिया (43) निवासी ग्राम गुजरवास लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *