खंडवा: जिले के आदिवासी अंचल में एक महिला और पुरुष ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों ने गांव के बाहर जंगल क्षेत्र में एक सागौन के पेड़ पर कपड़े का फंदा बनाकर घटना को अंजाम दिया है। दोनों महिला पुरुष रिश्ते में देवर-भाभी बताए जा रहे हैं और दोनों ही तीन दिनों से घर से लापता थे। दौरान परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच मंगलवार को उनके शव पास के ही जंगल में एक साथ एक ही पेड़ से कपड़े के बनाए फंदे से लटकते हुए मिले। इधर, आशंका जताई जा रही है कि दोनों का आपस में प्रेम-प्रसंग था। बता दें कि महिला अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गई है तो वहीं, उसका देवर भी शादीशुदा था और उसके भी दो बच्चे बताए जा रहे हैं। इधर, महिला का पति घर से दूर महाराष्ट्र के पुणे में रहकर मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि इसी बीच महिला का अपने देवर से प्रेम-प्रसंग हो गया और इसी के चलते वे दोनों घर से भाग खड़े हुए। हालांकि, जब लगातार तीन दिनों तक भटकते रहने के बावजूद उन्हें कुछ सुझा नहीं तो उन्होंने इस तरह का कदम उठा लिया।
घटना खंडवा जिला मुख्यालय के आदिवासी अंचल खालवा क्षेत्र के गांव गुलाईमाल की है। वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाने वाले दोनों उसी गांव के रहने वाले थे।महिला मृतक युवक के चचेरे भाई की पत्नी थी, जिसके चलते युवक और महिला के बीच देवर-भाभी का रिश्ता था। इधर, फिलहाल मौके पर पहुंची खालवा पुलिस ने शव फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर दिया है। मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की जांच की बात कही जा रही है। वहीं, इस घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ लग गई।