बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने जहर खाकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले उसने मोबाइल से वीडियो बनाया, जिसमें वह रोते हुए अपना दर्द बयां कर रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक की प्रेमिका के घरवालों ने उसके पिता को धमकाया था। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या की है। वीडियो में वह यह बात कह रहा है। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के निवासी अजीत का गांव की ही लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके परिजनों के मुताबिक तीन-चार दिन पहले लड़की को घरवालों ने घर से निकाल दिया और कहा था कि उसी (अजीत) के साथ रहना। अजीत के परिजन लड़की को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।
परिजनों ने लगाया ये आरोप: परिजनों का आरोप है कि लड़की के घरवालों ने अजीत को धमकी दी थी कि अगर संबंध रखे तो मार देंगे। एक दिन पहले उसके पिता के साथ गाली गलौज की। उन्हें भी धमकाया। इस बीच अजीत अपनी रिश्तेदारी में शीशगढ़ क्षेत्र के गांव मानपुर चला गया। जहां सोमवार को उसने जहर खा लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था। रात में परिवारवाले शव को घर पर ले आए थे। सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
वीडियो में कहीं ये बातें: अजीत ने जहर खाने के बाद मोबाइल से वीडियो बनाया। जिसमें वह कह रहा है कि मम्मी मैं तो जा रहा हूं… पता नहीं मैं बचूंगा या नहीं। भाई-बहनों का जिक्र कर खुश रहने की बात कहता है। रोते हुए कहता है कि मेरी वजह से पापा को सुननी पड़ी। हमारे चक्कर में उन्हें दबना पड़ा। अब मेरे पापा को कोई सुना न पाए। मेरी आखिरी इच्छा यही है।