मनासा। (सुभाष व्यास) प्रदेश रजिस्ट्रेशन एवं स्टाम्प विभाग ने ई संपदा 2.0 सोफ्टवेयर लागू करने का लोगों ने स्वागत कर कहां कि अब उन्हें घर बैठे आसानी से जमीनों का पंजीयन करने की सुविधा प्राप्त होगी । क्योंकि पंजीयन विभाग द्वारा 2.0 पोर्टल 15 अगस्त से प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दिया जाएगा । जिसकी वजह से स्लाट बुक करवाकर जिला पंजीयक कार्यालय( रजिस्ट्रार कार्यालय) जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि घर अथवा अपने दफ्तर में बैठकर आनलाईन पंजीयन करवा सकेंगे। इसमें ज़मीन रजिस्ट्री, मॉर्टगेज, रेशो डील या अन्य सभी तरह के दस्तावेजों के पंजीकरण की सुविधा होकर संपूर्ण प्रकिया आनलाईन संपन्न हो सकेगी। क्रेता – विक्रेता एवं गवाह को पंजीयन कार्यालय जाने की जरूरत भी नहीं होगी। ई केवाईसी के जरिए उनके पेन अथवा आधार कार्ड की जांच होगी साथ ही सभी पक्षकारो का आनलाईन वेरिफिकेशन होगा।व्यक्ति स्वयं स्टांप ड्यूटी अथवा अन्य शुल्क ऑनलाइन जमा करा सकेगा। उसे रजिस्ट्रार ऑफिस अथवा सर्विस प्रोवाइडर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी तक यह काम सर्विस प्रोवाइडर द्वारा किया जाता था। नए सिस्टम को अमल में लाने के लिए लगातार पंजीयन विभाग द्वारा पंजीयकों के साथ – साथ सर्विस प्रोवाइडर को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आनलाईन ही स्लाट बुक कर घर अथवा आफिस में बैठे – बैठे रजिस्ट्री हो सकेगी । जिस कालोनी अथवा एरिया की रजिस्ट्री करना हो उस पर क्लिक करने पर उससे सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी व शुल्क की राशि भी व्यक्ति द्वारा आनलाईन जमा हो सकेगी। पंजीयन होते ही उसकी जानकारी मैसेज के जरिए नगरपालिका अथवा नगरनिगम को उपलब्ध होगी जिससे नामांतरण की प्रकिया भी आसान होगी।पंजीबद्ध दस्तावेजों को व्हाट्सएप अथवा ईमेल के जरिए ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकेगा। मोबाईल के जरिए ही प्रापर्टी की गाईड लाईन देखीं जा सकेगी। प्रापर्टी की आईडी बनने से स्टांप चोरी पर भी अंकुश लगेगा।साथ ही बेनाम सम्पत्ति पर शासन की नजर होगी। ईओडब्ल्यू आयकर विभाग व लोकायुक्त विभाग को सेपरेट लिंक मिलेगा जिससे वह किसी भी सम्पत्ति की जांच कर सकेंगे।