सेल्फी लेने और रील बनाने के लिए पानी के तेज बहाव के बीच पहुंचा युवक झरने से 150 फीट नीचे गिर गया। युवक दोस्त के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था। पानी के बहाव में उसका पैर फिसल गया। जान बचाने के लिए युवक ने सुरक्षा जंजीर को भी पकड़ा। दोस्त ने भी उसे बचाने का प्रयास किया। बहाव तेज होने से हाथ से जंजीर छूटते ही वह झरने के साथ नीचे गिर गया। हादसा भीलवाड़ा के बिजौलिया स्थित मेनाल झरने पर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा के भवानी नगर निवासी कन्हैया लाल बैरवा (26) शास्त्री नगर निवासी अपने 17 साल के दोस्त अक्षित धोबी के साथ सोमवार सुबह बाइक से मेनाल पिकनिक मनाने पहुंचा था।