डॉ यादव ने कहा, “हमने मध्य प्रदेश के हर जिले में एक पुलिस बैंड के गठन का निर्णय लिया था….आज पुलिस बैंड के प्रशिक्षण का आखिरी दिन है और वे बाबा महाकाल की सवारी’ में भाग लेकर अपना प्रशिक्षण पूरा करेंगे… आज उज्जैन में इतिहास रचा जाएगा जब बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अपने वाद्य यंत्रों के साथ बाबा महाकाल की सवारी’ में भाग लेंगे…मैं जनता से अद्भुत पल के सहभागी होने की अपील करता हूं…”