अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी हलचलें बढ़ गई हैं। रविवार को यहां एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला जब जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया। अभी तक मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला था। हालांकि, अपनी पार्टी डेमोक्रेट में घटते समर्थन के बीच बाइडन ने अपने कदम वापस ले लिए। कई दिनों से इस बात के कयास भी लगाए जा रहे थे। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने व्यक्तिगत तौर पर इस बात पर चिंता व्यक्त की थी कि बाइडन के लिए डोनाल्ड ट्रंप को हराना मुश्किल हो गया है। इस बीच राष्ट्रपति बाइडन ने कमला हैरिस को नए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन कर दिया है।