नीमच : उप नगर नीमच सिटी रोड स्थित बगीचा नंबर 13 क्षेत्र में कुछ दिनों से गाय पर किसी ज्वलनशील केमिकल या एसिड से हमला किया जाकर गायों को जख्मी किया जा रहा है। गाय के शरीर पर बड़े-बड़े घाव होते जा रहे हैं। ऐसे में इस कृत्य की जानकारी रहवासियों द्वारा गौ-सेवक पार्थ जोशी को देने पर गौ-सेवकों की टीम द्वारा सभी घायल गायों का उपचार किया जा रहा है। इस घटना से आक्रोशित रहवासी और गौ सेवक गुरुवार को नीमच एसपी ऑफिस पहुंचे और उन्होंने नीमच एसपी अंकित जायसवाल को ज्ञापन देकर मामले में दोषी लोगों को गिरफ्तार कर उन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। सेवकों का कहना है कि अब तक करीब 15 से 20 गायों को अज्ञात बदमाश जख्मी कर चुके हैं।