माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर हुए ठप, भारत सहीत दुनियाभर में बैंक-रेल-विमान की सेवाओं पर असर,…

Spread the love

माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में आई अड़चन के मुताबिक दुनिया भर के कई एयरपोर्ट पर सेवाएं ठप हो चुकीं हैं। इसके कारण कई कंपनियों के विमान अब उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। टिकट बुकिंग से लेकर चेक इन तक में तमाम तरह की दिक्कतें आ रही हैं।

वपीं इससे भारत भी अछुता नही रहा और यहों के कई एयरपोर्ट को भी तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई इस समस्या के चलते स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा एयरलाइंस ने भी तकनीकी खामी की जानकारी दी है।

इंडिगो ने इस बाबत ट्वीट किया, “हमारे सिस्टम वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।”

वहीं स्पाइसजेट ने भी ट्वीट किया, “हम वर्तमान में अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यक्षमताओं सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। परिणामस्वरूप, हमने हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाएं सक्रिय कर दी हैं। हम आगामी यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे काउंटरों पर चेक-इन पूरा करने के लिए सामान्य समय से पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *