नीमच: सीआरपीएफ परिसर में टेक्निकल ट्रेडमेन की भर्ती चल रही है। जिसमें अलग-अलग स्थानों से युवा भर्ती में शामिल होने पहुंच रहे हैं। सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों ने आज फर्जीवाड़ा कर भर्ती में शामिल होने आए एक परीक्षार्थी को दबोच लिया, उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीएसटी/पीईटी परीक्षा के दौरान रोल नंबर 180251130055 पर विजयराम पिता प्रताप सिंह विजय नगर, सेक्टर नं- 02 लश्कर जिला-ग्वालियर को आना था। लेकिन उसकी जगह मुन्ना भाई एडमिट कार्ड लेकर पहुंच गया। जब फोटो मिलान के दौरान अधिकारियों उससे पूछताछ की। इस दौरान युवक हड़बड़ा गया और सच्चाई बता दी।
मामले पर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी युवक को नीमच कैंट आने पर ले जाया गया। जहां पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जा शुरू कर दी है।