बदनावर: {शरद पगारिया }ग्राम भुवानीखेड़ा में कटे हुए गेहूं के खेत में लाइन फाल्ट होने से आग लग गई। लोगों ने सतर्कता बरतते हुए तत्काल अपने साधनों से आग बढ़ने से पहले ही काबू में कर ली। फिर भी करीब एक-डेढ़ बीघा खेत में खड़े गेहूं के खांपे जल गए। खेत नरसिंह-लाल जी सिरवी का बताया गया है। तार टकराने से आग लगने की आशंका है। यह जमीन उनालू खेत के नाम से जानी जाती है और रतलाम फोरलेन से लगी हुई है। खेत में खड़ी गेहूं की फसल दो दिन पहले ही काटी गई थी। संयोग से इसी खेत में आग लगी। गनीमत रही कि दिन में आग लगने से आसपास के किसानों को तत्काल पता चल गया। अन्यथा अन्य खेतों में आग फैलते देर नहीं लगती। इन खेतों में अभी फसल खड़ी है।