बदनावर। विधायक भंवरसिंह शेखावत ने किसान हित में सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि आगामी दिनों में सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी सरकारी माध्यम से की जाए तथा भाव 6 हजार रु प्रति क्विटल रखे जाए। इस बारे में शेखावत ने सीएम एवं कृषि मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर बताया कि शासकीय स्तर पर समय पर खरीदी की जाए। सोयाबीन फसल की उत्पादन लागत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जबकि सोयाबीन के भाव 2014-15 में 4200-4300 रुपए प्रति क्विंटल थे। वर्तमान में भी सोयाबीन प्लांटों की जो खरीदी चल रही है अथवा सौदे किए जा रहे हैं, वो भी 4200-4300 रुपए प्रति क्विटल के भाव से। खरीदी वर्ष 2024-25 में शासन ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। हालांकि लागत व्यय तथा उत्पादन की तुलना में समर्थन मूल्य बहुत कम है। कम से कम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी की जाए। पत्र में यह भी उल्लेख है कि सोयाबीन खरीदी के भुगतान में कोई देर न हो। जानकारी मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।