बदनावर द्वारा नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को विशेष अभियान संचालित कर पकडे गये पशुओ को गौशाला के सुपुर्द करने हेतु नगर परिषद को निर्देशित किया गया एवं गौशाला प्रबंधक पकड़े गए पशुओं के मालिकों से प्रति पशु 5000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल करने के उपरांत ही छोड़े जाने हेतु निर्देशित किया। अभियान के दौरान पशु मलिको द्वारा विवाद करने पर संबंधित पशु मालिक पर धारा 151 अन्तेर्गत कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिसकी जवाबदारी पशु मालिक की रहेगी। बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह पवार फुन्दात बापू गोशाला प्रबंधक श्री सुशील टच, श्री प्रहलाद यादव, पशु चिकित्सा विस्तासर अधिकारी डॉ जे.एस. भूरिया, श्री अशोक शर्मा राजस्वग निरिक्षक, श्री गजेन्द्र शर्मा, सफाई दरोगा श्री भरत उॅटवाल एवं नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित थे।