महाशिवरात्रि पर पूरे दिन शिवमय रहा बदनावर: धूमधाम से निकली शिव बारात ,….

Spread the love

बदनावर। {शरद पगारिया } महाशिवरात्रि के अवसर पर कल बदनावर क्षेत्र भी सुबह से रात तक शिवमय रहा। शाम को नगर में महाकाल मंडल की ओर से धूमधाम से शिव बारात निकाली गई। जिसमें बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जितनी संख्या पुरुष वर्ग थी उससे कहीं अधिक महिलाओं की थी।
शिव बारात श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से शुरू हुई। जो अपनी शानों शौकत से नगर के परंपरागत मार्गो से निकली। अपने सजे धजे रथ में सवार होकर दूल्हा बनकर निकले भगवान शंकर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहे। उनके दर्शन के लिए मार्ग पर श्रद्धालु उमड़ते रहे। आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन का माकूल इंतजाम रहा। एसडीम वसीम अहमद बट, एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर, तहसीलदार सुरेश नागर, टीआई अमितसिंह कुशवाह समेत पुलिस के अन्य अधिकारी व जवान शिव बारात के साथ तैनात रहे। बाहर से भी जवान बुलाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *