NEEMUCH NEWS: हवाई पट्टी विस्ता्र के लिए प्रस्ताेवित भूमि का किया निरीक्षण,….

Spread the love

नीमच : कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा् ने बुधवार को नीमच के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 नीमच के समीप स्थित उपलब्धु शासकीय जमीन नवीन सर्किट हाउस नीमच के समीप स्थित शासकीय जमीन एवं हवाई पट्टी से लगी हुई शासकीय जमीन का मौके पर अवलोकन कर प्रस्ता वित विभिन्न शासकीय प्रोजेक्टा के लिए उपलब्धी भूमि की उपयुक्तनता का जायजा लिया और मौका मुआयना किया। इस मौके पर एस.डी.एम. ममता खेड़े तहसीलदार श्री संजय मालवीय, राजस्व टीम एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा एवं पी.आई.यू के सहायक यंत्री श्री रिंकु चौहान भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री चन्द्राज ने हवाई पट्टी के समीप निर्मित केंद्रीय विद्यालय नीमच क्रमांक 2 से लगी हुई सी.एम.राईज स्कूयल नीमच के लिए आवंटित शासकीय जमीन, पहुंच मार्ग उपलब्धत शासकीय जमीन, सी.एम.राईज स्कूवल भवन निर्माण के लिए आवंटित भूमि का मौके पर अवलोकन किया। उन्होंजने सर्किट हाउस से लगी हुई पिपलियाबाग रोड़ पर म.प्र. हाउसिंग बोर्ड को आवासीय कॉलोनी के लिए प्रस्तासवित जमीन का मौके पर निरीक्षण कर अवलोकन किया। कलेक्टार ने नीमच की हवाई पट्टी के लिए भविष्यर में किए जाने वाली विस्ता र कार्यों के लिए उपलब्ध जमीन एवं उपयुक्त ता का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्य्क निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *