टीवी कलाकार स्वामी आनंद ने आज सुबह बाबा महाकाल के दर्शन किए और मीडिया से बातचीत में अपने जीवन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि वह शुरुआत से ही बाबा महाकाल की भक्त रही हैं और उनका जन्म भी उज्जैन नगरी में ही हुआ है। स्वामी आनंद ने कहा कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद ही है कि जब वह उज्जैन में होने वाली रामलीला में सीता का किरदार निभाती थीं, तब रामानंद सागर ने उन्हें पसंद किया और टीवी सीरियल में काम करने का ऑफर दिया। इसी कारण आज उनका भाग्य बदल चुका है।
स्वामी आनंद ने विभिन्न टीवी सीरियलों जैसे ‘जय श्री कृष्णा’, ‘गंगा मैया’, ‘अलिफ लैला’, ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘नागिन’ में अलग-अलग किरदार निभाए हैं। मीडिया से चर्चा करने से पहले उन्होंने अलसुबह बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए। लगभग 2 घंटे तक वह भस्म आरती में शामिल रहीं।
स्वामी आनंद ने यह भी बताया कि उनकी कर्मभूमि भले ही मुंबई हो, लेकिन उनकी जन्मभूमि उज्जैन ही है। बाबा महाकाल के दर्शनों के बारे में उन्होंने कहा कि इन दिव्य और भव्य दर्शनों को देखने के बाद वह धन्य हो गईं।