प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पद पर इंदौर के नेता अमित चौरसिया को नियुक्त किया है। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के समर्थक चौरसिया को यह जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दी।इंदौर में मंगलवार को हुए प्रदर्शन के दौरान उन्हे प्रवक्ता बनाए जाने की जानकारी दी गई। इसके बाद नियुक्ति पत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने द्वारा जारी किया गया है। वे पांच साल पहले वे इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी में प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैै।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया कि चौरसिया को प्रदेश कांग्रेस का प्रवक्ता बनाया गया है। वे पहले भी इस पद की जिम्मेदारी को निभा रहे थे। वे कांग्रेस की रीति नीति और भावनाओं के अनुरूप कांग्रेस संगठन की मजबूती, प्रचार-प्रसार, विपक्ष की भूमिका को मीडिया के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर जनता के बीच पूरी सक्रियता के साथ अपना पक्ष रखेंगे।
चौरसिया को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रवक्ता नियुक्त होने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, प्रदेश सचिव राजेश चौकसे,गिरधर नागर,जय हार्डिया,इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे,अनिल यादव,अफसर पटेल ने बधाई दी।