नीमच: म.प्र.सशस्त्र पुलिस बल 24 वी वाहिनी जावरा में उप निरीक्षक (प्लाटून कमान्डेन्ट) पद पर सेवारत श्री जिलानी लाला 43 साल की सफलतम सेवा पूरी कर आज 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत हो रहे है। रतनगढ़ जिला नीमच के निवासी श्री जिलानी लाला ने जुलाई 1981 से आरक्षक के पद पर एस.ए.एफ जावरा से अपनी शासकीय सेवा की शुरूआत की थी, श्री लाला 1991 में हेड कास्टेबल पद पर पदोन्नत हुए और 2013 में ए.एस.आई के पद पर पदोन्नत हुए। वे 2021 से प्लाटून कमान्डेन्ट पद पर पदोन्नत होकर सेवाए दे रहे थे। श्री जिलानी लाला ने पंजाब ,चण्डीगढ़़ आसाम,गोवा और म.प्र. के अनेक जिलों में एस.ए.एफ में अपनी सेवाए दी है। प्लाटून कमाडेन्ट श्री जिलानी लाला की सेवानिवृति पर इष्टमित्रों, परिवारजनों और साथियों ने शुभकामनाएं दी।