MP NEWS : स्कूल में शराब पीकर आया शिक्षक हुआ सस्पेंड,…

Spread the love

शहडोल:  जिले के ब्यौहारी स्थित शहरगढ़ स्कूल में पदस्थ शराबी शिक्षक उदय भान सिंह को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में शिक्षक को शराब के नशे में स्कूल में आराम करते हुए देखा गया था। इस वीडियो के प्रसारित होने के बाद स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

लोगों का कहना था कि उदय भान सिंह प्रतिदिन शराब के नशे में स्कूल आता था, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। अभिभावकों ने कई बार शिक्षक को इस आचरण से बचने की सलाह दी थी, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी आदतों से बाज नहीं आया। शिक्षक की शिकायत पहले भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की गई थी, और उसे नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन उसने अपनी हरकतें नहीं छोड़ीं।

जब ग्रामीणों की शिकायतों का कोई असर नहीं हुआ, तो उन्होंने शिक्षक का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला प्रमुखता से समाचारों में छाया और शिक्षा विभाग के बीईओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक उदय भान सिंह को निलंबित करने का आदेश जारी किया। इसके साथ ही, स्कूल का प्रभार त्रिवेणी बिसेन को सौंपा गया है।

उमरिया में भी हुई थी कार्रवाई : एक दिन पहले ही उमरिया में भी जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह गौर ने शराब के नशे में रोज स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक उमेलाल बैगा को निलंबित किया था। बैगा तो कक्षा शुरू होने से पहले पेग बनाता और बच्चों के सामने ही शराब पीता था। किसी छात्र ने ही शिक्षक का वीडियो बनाया और वायरल किया। उसके बाद ही कार्रवाई हुई थी। बच्चों में शिक्षक की छवि को लेकर डर व्याप्त था। इस वजह से उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *