NEEMUCH NEWS: चोरी की 11 मोटर सायकल सहित 04 अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार,..

Spread the love

नीमच:  पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधो में चोरी गये मश्रुका व आरोपियो के धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमचकेंट निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में थाना
नीमच पुलिस टीम द्वारा अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अंर्तराज्यीय वाहन चोरों को
गिरफ्तार किया जाकर चोरी की 11 मोटर सायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
1. दिनांक 27.07.24 को फरियादी गुणवंत शर्मा पिता सुशील कुमार शर्मा नि. विकास नगर नीमच द्वारा रिपोर्ट कि की
दिनांक 17.07.24 को मैं रोजाना की तरह अपनी हीरो डीलक्स मोटर सायकल क्र डच्44डफ2561 से प्रातः 10 बजे
नीमच आया था जहा मेसी पोरवाल ट्रेक्टर्स वर्क्स शाप के पीछे खड़ी कर अपने काम कर चला गया था जहा से
मेरी उक्त मो.सा. को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है जिस पर थाना नीमच पर अपराध पंजीबद्ध कर
विवेचना मे लिया गया।
2. फरियादी तनसुख जैन पिता पीसी जेन ने दिनांक 28.07.24 ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 12.07.24 को प्रात 08 बजे
मैं अपनी मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्र डच्44डथ्8868 से चौकन्ना बालाजी मंदिर स्टेशन रोड नीमच पर दर्शन
करने गया था मेने मंदिर के बाहर मेरी मोटर सायकल लाक कर खड़ी की थी तथा मैं दर्शन करने मंदिर में चला
गया था जहा से मेरी मोटर सायकल को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है।
शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाकर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित
जायसवाल द्वारा थाना प्रभारी नीमच केंट को टीम का गठन कर वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरो
की तलाश हेतु सीसीटीवी फुटेज, अन्य तकनिकी संसाधनों एवं मुखबिर तंत्र को मजबुत कर चोरी गयी मोटर सायकलों को
बरामद करने हेतु निर्देश दिये गये।
दौराने विवेचना निरीक्षक सौरभ शर्मा थाना प्रभारी नीमच पुलिस टीम का गठन किया गया
जो उक्त टीम द्वारा शहर के सीसीटीवी फुटेज, मुखबीर तंत्र व तकनीकी आधार पर कार्यवाही करते हुए 04 अन्तर्राज्यीय
वाहन चोरो को गिरफ्तार किया जाकर शहर में वाहन चोरी के सबंध में पूछताछ करते उनके कब्जे से चोरी की गई कुल 11
मोटर सायकल जप्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *