मध्य प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। फिलहाल दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा, इसके बाद तापमान तेजी से बढ़ेगा और गर्मी अपना असर दिखाएगी। इस दौरान पारे में दिन में 2-3 डिग्री की बढ़त देखने को मिल सकती है.इधर, पांच अप्रैल को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने से कुछ स्थानों पर फिर बादल छा सकते हैं और तापमान में गिरावट हो सकती है। इसके बाद आखिरी 8 दिन में पारा 43 से ऊपर तक जा सकता है।
अप्रैल में पड़ेगी तेज गर्मी, चल सकती है लू
एमपी मौसम विभाग के मुताबिर, इस बार भीषण गर्मी पड़ने वाली है, प्रदेश का अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ग्वालियर-चंबल में हीट वेव और आखिरी सप्ताह में ग्वालियर का अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके अलावा भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां में पारा 46-47 डिग्री तक तो निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, खरगोन, शिवपुरी में 45 डिग्री तक रहने का अनुमान है।
अप्रैल से जून तक अधिक ‘हीट-वेव डे’ की भविष्यवाणी की गई है। हालांकि उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दिन के तापमान का सामान्य तो वहीं रात के तापमान को सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है। 15 अप्रैल के आसपास तापमान अत्यधिक हो जाएगा।इस दौरान ग्वालियर-चंबल, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में तेज गर्मी पड़ेगी, जबकि बाकी में हल्की से मध्यम गर्मी रहेगी। अप्रैल में छह दिन लू चल सकती है।