80 वर्ष की उम्र में हुआ प्यार तो उसको अंजाम तक पहुंचाने की ठान ली। बुजुर्ग ने अपने प्यार को पाने के लिए समाज की बंदिशों को तोड दिया और कोर्ट में शादी रचा ली। कोर्ट की अनुमति मिली तो वहीं हनुमान मंदिर पर अपनी प्रेमिका को वरमाला पहना दी। अनोखी शादी की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।मध्य प्रदेश के आगर मालवा जनपद के गांव मगरिया निवासी 80 साल के बालूराम बागरी इतनी उम्र के बाद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। दिन भर अपना कुछ न कुछ अपडेट करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से ही उनके अच्छी खासी संख्या में फालाेवर्स हैं। उन्हीं में एक थीं महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली शीला इंगले।