छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी सभी 10 सीटों पर बड़ी बढ़त की तरफ आगे बढ़ रही है। 10 में से 4 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर चुकी है जबकि 6 पर बढ़त बना ली है। बीजेपी जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को बड़ा झटका लगा है। श्याम बिहारी जायसवाल की बहू अध्यक्ष पद का चुनाव हार गई हैं।
मनेंद्रगढ़ के झगराखांड नगर पंचायत में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की बहू को हार का सामना करना पड़ा है। वह अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही थीं लेकिन बीजेपी उम्मीदवार को हार मिली है। इस सीट पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। वहां उन्होंने चुनाव प्रचार भी किया था लेकिन उनकी बहू को हार का सामना करना पड़ा है। यहां से कांग्रेस की रीमा यादव ने जीत दर्ज की है।