*समंदर बने कांग्रेस के सिपहसालार* *कमलनाथ से ली सदस्यता*

Spread the love

*मतदाता सच्चाई का साथ देकर प्रदेश का* *भविष्य सुरक्षित करें –कमलनाथ*

*नीमच*
समंदर पटेल ने कांग्रेस में पुनः वापसी कर सच्चाई का साथ दिया है ।अब आपको नीमच मंदसौर का इतिहास बदलना है । इसलिए भले ही मेरा साथ मत देना, कांग्रेस का साथ मत देना परंतु मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सच्चाई का साथ जरूर देना। क्योंकि आज भाजपा के राज में किसान, मजदूर, बुजुर्ग हो या बच्चे अथवा छोटा बड़ा व्यापारी सभी भाजपा के भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं

उक्त बात जावद विधानसभा क्षेत्र के प्रभावी नेता समंदर पटेल को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाने के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने समंदर पटेल के समर्थकों को संबोधित करते हुए कही उल्लेखनीय है कि अपनी समाजसेवी छवि के साथ खासी पहचान रखने वाले समंदर पटेल ने अंततः भाजपा को बाय-बय कर कमलनाथ के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर पुन: कांग्रेस से नाता जोड़ लिया है। वैसे तो समंदर पटेल यह कहा जाए कि खानदानी कांग्रेसी हैं तो गलत नहीं होगा। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने के साथ ही पटेल भी भाजपा के हो गए थे । मगर उन्हें भाजपा में रहने के दौरान जो कटु अनुभव हुआ उसने उनकी मानसिकता को ऐसा झटका दिया कि उनके जमीर ने घर वापसी का निर्णय लेकर भाजपा से किनारा कर कांग्रेस की रीति -नीति में अपना विश्वास जताते हुए पुनः कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। अपनी पत्रकार वार्ता में की गई घोषणा के अनुरूप समंदर पटेल ने लगभग 1000 वाहनों, हजारों समर्थकों के साथ गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जावद से भोपाल के लिए प्रस्थान किया। उनके साथ चलने वाले समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया था। शुक्रवार को समंदर पटेल को उनके हजारों समर्थकों के साथ भोपाल स्थित लिंक रोड 01 पीसीसी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलवाकर अपनी पार्टी का सिपहसालार बना लिया। इस अवसर पर विधानसभा प्रतिपक्ष नेता डॉक्टर गोविंद सिंह, जीतू पटवारी आदि कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *