BIG NEWS : पहले शादी फिर पति की हत्या, मनोचिकित्सक से समझिए इसका कारण

Spread the love

भारतीय समाज में शादी के बंधन को सात जन्मों का साथ माना जाता रहा है, पर आजकल के रिश्ते सात जन्म तो दूर ठीक से सात महीने भी नहीं चल पा रहे हैं। हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां शादी के बाद पत्नी ने पति की हत्या करके ड्रम में पैक कर दिया तो कहीं हनीमून पर पति को मौत के घाट उतार दिया।

इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का केस इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर मीम्स की भरमार है और कहीं न कहीं लोगों के मन में एक डर भी कि क्या शादी के बाद हम सुरक्षित हैं?

मध्य प्रदेश में इंदौर शहर के राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को धूमधाम से शादी हुई। सबकुछ सही चल रहा था, या शायद सही दिख रहा था… पर अंदरखाने एक खतरनाक साजिश का बीज भी पड़ चुका था। नवजोड़ा मेघालय के शिलांग में हनीमून के लिए जाता है और फिर अचानक 23 मई को कहानी में एक नया मोड़ आ जाता है। दोपहर बाद दोनों का फोन स्विच ऑफ हो जाता है और परिवार की नजर में दोनों लापता हो जाते हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटती है और फिर दो जून (सोमवार) को 150 फीट गहरी खाई में राजा का शव मिलता है।

इंदौर के इस जोड़े के लापता होने का केस, राजा का शव मिलने के बाद और उलझ गया। मेघालय पुलिस ने ड्रोन्स के जरिए राजा का शव ढूंढा, शव बुरी तरह सड़ चुका था और चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। परिजनों ने एक टैटू के जरिए शव की पहचान की। हालांकि, राजा के शव के आसपास खोजबीन पर भी सोनम का कुछ पता नहीं चला था।

परिजनों का कहना था कि अगर सोनम सुरक्षित होती तो खुद ही किसी से संपर्क करती, लेकिन उसका कोई पता नहीं है, उसे भी लापता या मरा हुआ मान लिया जाता है। फिर अचानक सोनम ने 17 दिन बाद प्रकट होती है और 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण करती है।

पुलिस का दावा- सोनम ने ही कराई हत्या : जांच में मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या कराई। कुछ रिपोर्ट्स तो ये भी कह रहे हैं कि सोनम का एक लड़के के साथ अफेयर चल रहा था, पर संभवत: परिवार के दबाव में आकर सोनम ने राजा से शादी की।

ये भी कहा जा रहा है कि सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय जाने के लिए खुद ही हनीमून का टिकट बुक कराया था। तो क्या इसे पहले से ही रची एक गहरी साजिश के तहत अंजाम दिया जा रहा था? हनीमून के नाम पर मर्डर का प्लान तैयार किया गया था? अब सवाल ये है कि अगर सोनम का अफेयर था तो राजा से शादी क्यों की? अगर किसी महिला को अपना पति पसंद नहीं है तो वह शादी से पहले इनकार क्यों नहीं करती? इसकी जगह हत्या का विकल्प क्यों चुन लिया जाता है?ऐसा ही मामला इसी साल मार्च में भी सामने आया था जहां उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान नामक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को काटकर ड्रम में डाल दिया था और ऊपर से सीमेंट भर दिया था, क्या ये कोई मनोरोग है या कुछ और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *