चेन स्नेचिंग की वारदात करने के बाद सोने की चेन मुंह में दबाकर भागे कोटा राजस्थान के बदमाश को 250 से अधिक कैमरों के फुटेज देखने के बाद उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश को यौन शोषण के मामले में वर्ष 2001 में राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (आरएसी) से बर्खास्त कर दिया था। उसके बाद से वह लगातार संगीन अपराधों को अंजाम दे रहा था। दो साल पहले उसने उज्जैन आकर बाइक चोरी की थी, उसी पर सवार होकर नीलगंगा क्षेत्र के इंदौर-नागदा बायपास पर चेन स्नेचिंग को अंजाम दिया था।
तिरुपति डायमंड कॉलोनी में रहने वाली सीमा पिता लक्ष्मण भुजाड़े अपनी मां उषा भुजाड़े के साथ पांच फरवरी की सुबह एक्टिवा पर सवार होकर महाकाल मंदिर दर्शन करने जा रही थीं। इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर हाटकेश्वर कॉलोनी के सामने, रियल स्टेट के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाश ने सीमा के गले से सोने की चेन झपट ली।