झाबुआ।
जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही घनघोर बरसात से क्षेत्र में लगातार जलभराव की स्थिति बनी हुई है। तेज बारिश के कारण झाबुआ जिले की थांदला तहसील के ग्राम पाड़ा धमंजर में एक तालाब के फूटने से सात घर, कई पेड़ व बैलगाड़ी बह गए। जिसमे एक ही घर के 7 लोग और 1 अन्य परिवार के कुल 8 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। एक 4 पहिया वाहन भी पेड़ के पास फसा हुआ दिख रहा है। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर 3 शव बरामद किये है। क्षेत्र के बीएमओ बी एल डाबर ने पुष्टि करते बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया जाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं । कांग्रेस और भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने भी मौके पहुंच घटना का जायजा लिया। मौके पर बीएमओ बी एल डाबर, पूर्व विधायक कल सिंह भाबोर एवं वर्तमान विधायक वीर सिंह भूरिया भी पहुंच गए थे।