नीमच |
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 21 अगस्त को नीमच प्रवास पर रहेंगे जहां वे सेक्टर व मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे । कमलनाथ के प्रायवेट सेकेट्री राजीव गोस्वामी द्वारा कमलनाथ के नीमच प्रवास की जानकारी के अनुसार वे 1 सितम्बर को प्रातः 91.15 बजे भोपाल से स्टेट हेंगर द्वारा नीमच के लिये प्रस्थान कर 10.30 बजे नीमच एअरपोर्ट पहुचेंगे । 11 बजे कमलनाथ पत्रकारों से मुखातिब होने के बाद 11.15 बजे मंडल व सेक्टर कार्यकताओं की बैठक में शामिल होंगे। 11.45 बजे वे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उसके पश्चात 1.15 बजे कमलनाथ वापस भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।