किसान का शव रखकर चक्काजाम, मंदसौर में फसल पर जेसीबी चलती देख खाया था जहर; एक करोड़ का मुआवजा और जमीन की मांग

Spread the love

मंदसौर में किसान की आत्महत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों, किसानों और पाटीदार समाज के लोगों शव रखकर चक्काजाम कर दिया। ये लोग पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा, विवादित जमीन परिजनों के नाम करने और दोषी अफसरों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

मामला बढ़ता देख कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, अतिरिक्त कलेक्टर राम प्रसाद वर्मा, एसपी अनुराग सुजानिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र ताणेकर मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों के साथ बैठक की, लेकिन दो घंटे तक चली बातचीत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका।

शाम 7 बजे आंदोलनकारी पाटीदार समाज और प्रशासन के बीच समझौता हो गया। मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने पीड़ित परिवार को समझाइश दी। इसके बाद मामला शांत हुआ। परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए। इसके बाद चक्काजाम खत्म हुआ।

अपर कलेक्टर करेंगे घटना की जांच

गरोठ एसडीएम रविंद्र परमार ने बताया शासन से उचित सहायता के लिए प्रस्ताव भेज रहे हैं। अपर कलेक्टर घटना की जांच करेंगे। जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी करेंगे। विवादित भूमि को लेकर स्थगन प्रदाय किया गया है। रोजगार की जो मांग की है प्लॉट को लेकर वो भी शासन को प्रस्ताव भेज रहे हैं। एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग भी प्रस्तावित की जाएगी।

दो किसान भाइयों ने खा लिया था जहर

मामला जिले की भानपुरा तहसील के संधारा गांव का है। गुरुवार को यहां जगदीश पिता राम नारायण पाटीदार और उनके भाई कैलाश पिता रामनारायण ने जहर खा लिया था। इनमें से जगदीश की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये दोनों भाई 68 साल से जिस जमीन के कब्जाधारी हैं, उस जमीन को उद्योग विभाग ने लीज पर दे दिया है।

ये मामला कोर्ट में है। इसी बीच गुरुवार को प्रशासन का अमला जेसीबी लेकर उनकी जमीन से कब्जा हटाने पहुंचा था। जिससे दुखी होकर दोनों भाइयों ने जहर खा लिया था।

गुरुवार को दोनों भाइयों ने जहर खा लिया था। इनमें जगदीश की मौत हो गई।

परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

किसान जगदीश की मौत होने के बाद शुक्रवार दोपहर को पाटीदार समाज के लोगों और किसानों ने भानपुरा के पास लेडी चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। वे दोपहर 1.30 बजे से धरना दे रहे हैं। प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा और दोषियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

पाटीदार समाज के लोगों ने किसान का शव रखकर लेडी चौराहे पर जाम लगा दिया।

न्याय नहीं मिलने तक आंदोलन की चेतावनी

पाटीदार समाज व किसानों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होंगी, तब तक नहीं हटेंगे। वे पीड़ित किसान को न्याय नहीं मिलने तक आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। प्रदर्शन में करणी सेना के जीवन सिंह शेरपुर, पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राधाकृष्ण पाटीदार भी पहुंचे हैं। पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर मौजूद हैं।

प्रदर्शनकारियों की ये तीन मांगें

  • जान गंवाने वाले किसान के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए।
  • विवादित जमीन किसान के परिवारजनों के नाम की जाए।
  • जिन लोगों ने किसान और किसान परिवार को प्रताड़ना दी है, उन अधिकारियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज करें।

दोनों भाइयों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

संधारा गांव के रहने वाले जगदीश पिता राम नारायण पाटीदार और उनके भाई कैलाश पिता रामनारायण का मोखमपुरा गांव में कृषि भूमि (भूमि सर्वे नंबर 177 लगभग 14.10 हेक्टेयर नया नंबर 254 रकबा 14.10 हेक्टेयर) पर पिछले 68 बरस से कब्जा था। प्रशासन ने ये जमीन उद्योग विभाग के जरिए लीज पर दे दी, लेकिन दोनों किसान अपना कब्जा छोड़ने को राजी नहीं थे। प्रशासन ने दोनों भाइयों को कई नोटिस दिए।

पाटीदार समाज के जिला अध्यक्ष का आरोप है कि दोनों किसानों और उनके परिवार की जिंदगी प्रशासन ने नर्क बना रखी थी। इन्हें कभी भी उठाकर थाने ले जाते थे। कई घंटे बैठाकर रखते, फिर छोड़ देते थे। उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।

गुरुवार को प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर कृषि भूमि से कब्जा हटाने पहुंची थी। इससे दुखी होकर दोनों किसान भाइयों ने जहर खा लिया।

जेसीबी लेकर कब्जा हटाने पहुंचा प्रशासन

गुरुवार को जेसीबी लेकर पहुंची प्रशासन की टीम ने खेत में लगी सोयाबीन और मक्के की फसल उखाड़ना शुरू कर दिया था। ये देखकर किसान जगदीश और उसके भाई कैलाश ने जहर खा लिया था। इधर परिवार के लोग और कोई कदम न उठाए, इसलिए प्रशासन ने उन्हें कस्टडी में ले लिया था। हालांकि बाद में छोड़ दिया।

इधर जहर खाने के बाद जगदीश और कैलाश दोनों को गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजस्थान के झालावाड़ के अस्पताल रेफर कर दिया। जहां जगदीश की मौत हो गई।

न्यायालय में विचाराधीन है मामला

इसी जमीन का मामला भानपुरा न्यायालय वर्ग 2 में विचाराधीन है। बावजूद इसके तहसीलदार ने किसान को बेदखली के लिए आदेश पारित कर दिया था। जिसका विरोध परिवार और पाटीदार समाज लगातार करते आ रहे थे। इसको लेकर के समाज के लोगों ने कई बार जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी भी दी। अब समाज ने कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

जहर खाने वाले किसान जगदीश की मौत हो गई। जबकि उसके भाई कैलाश की हालत गंभीर बनी हुई है।

बीजेपी विधायक देवीलाल धाकड़ और पाटीदार समाज के प्रदेश सचिव रामकिशन का ऑडियो वायरल

दोनों किसानों के जहर खाने के मामले में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पाटीदार समाज के प्रदेश सचिव रामकिशन क्षेत्र के बीजेपी विधायक देवीलाल धाकड़ से बात करते सुनाई दे रहे हैं। जिसे अंश है…

रामकिशन: भाई साहब ये क्या करवा रहे हो आप? आपकी जवाबदारी रहेगी। दोनों भाइयों ने जहर खा लिया। पाटीदार समाज के पीछे क्यों पड़े हो?

विधायक: पाटीदार समाज बहुत बड़ा है। वास्तविकता तो देखो। गलत काम के लिए प्रेरित कर रहे हो।

रामकिशन: आप इतने बड़े वाले हो गए हो, किसानों को नहस-तहस कर दिया है। आपकी जवाबदारी है, उनको बचाने की। प्रशासन और जेसीबी से परेशान कर दिया।

विधायक: पाटीदार जी आप जिम्मेदार आदमी हो। मेरे से ढंग से बात करो। मैं इंदौर हूं। आप प्रेरित कर रहे हो उनको जहर खाने के लिए।

गरोठ के बीजेपी विधायक देवीलाल धाकड़ का कहना है कि इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। झूठी राजनीतिक की जा रही है।

विधायक बोले, कांग्रेस सरकार में अधिग्रहित की गई थी जमीन

इस पूरे मामले में दैनिक भास्कर ने गरोठ एसडीएम रविंद्र परमार से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं गरोठ से बीजेपी विधायक देवीलाल धाकड़ बात की तो उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर विवाद है, वह कांग्रेस सरकार के समय जब सुभाष सोजतिया मंत्री थे, उस समय अधिग्रहण की गई थी। उस समय उद्योग विभाग ने कुछ प्लॉट आवंटित किए थे। अभी भी कुछ प्लॉट आवंटन किए गए हैं। जिस पर उद्योग विभाग और प्रशासन बेदखली की कार्रवाई कर रहा है। इसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है। व्यर्थ की मिथ्या राजनीतिक की जा रही है।

विधायक ने कहा कि किसान की मौत का मुझे बड़ा दुख है। उन्होंने कहा कि यह ऑडियो मेरा ही है, जो वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *