कीर्तिमान रचेगी कलेक्टर दिनेश जैन की कार्यशैली

Spread the love

नीमच।

सुरेश सन्नाटा

कहते है प्रबल इच्छा शक्ति किसी भी सफलता का ऐसा महामंत्र है जो व्यक्ति के जीवन को सर्वोच्च शिखर पर ले जाकर उसे मान-सम्मान और यश से सुशोभित करती है। इस बात को अगर हम जिला कलेक्टर दिनेश जैन के संदर्भ में लें तो यह कहना गलत नही होगा कि वे ऐसी ही विलक्षण व प्रबल इच्छा शक्ति के मालिक हैं जो उनकी कार्यशैली को नीत नये आयाम की और अग्रसर करती नजर आ रही है। वैसे तो इस जिले को कई कलेक्टरों के कार्यकाल व कार्यशैली से रूबरू होने का अवसर मिलता रहा है मगर कलेक्टर दिनेश जैन ने अपने इस जिले के अल्प कार्यकाल के दौरान ही अपनी प्रतिभावान कार्यशैली से जो अलग पहचान बनाई है अब वह एक ऐसा कीर्तिमान रचने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है जो इस जिले की नैत्रदान से जुड़ी देश व्यापी पहचान को रक्तदान मे कीर्तिमान बनाकर जिले के गौरव को अलंकृत कर देगी। जिसका समूचा श्रेय अगर मूल रूप से देखा जाए तो जिला कलेक्टर की प्रबल इच्छा शक्ति व उनकी प्रशासनिक कार्यशैली के नाम ही दर्ज होगा

सुरेश राजपुरोहित सन्नाटा: जिला कलेक्टर की कार्यशैली का अंग कहें या उनकी प्रबल इच्छा शक्ति जिसने एक ही दिन में पाँच हजार यूनिट से ज्यादा रक्तदान करवाने का लक्ष्य साधकर जो बीड़ा उठाया है। वह निसदेह ऐसा सराहनीय कदम है जो कई लोगों को जीवनदान देने में सहभागी बनेगा। अपनी कार्यकुशलता का तत्कालीन जिला कलेक्टर शाजापुर रहे दिनेश जैन वहां भी रेकार्ड कायम करने का परचम् फहरा चुके है। वही परचम फहराकर अब नीमच जिले के नाम कीर्तिमान स्थापित करने का वे एलान कर 12 अगस्त को इसे मूर्त रूप दिलवाएंगे। पाँच हजार यूनिट से ज्यादा रक्तदान करवाने की दिशा में उनके द्वारा चलाया जा रहा जनजागरूकता अभियान शहर, कस्बों से लेकर गांव की दहलीज तक पहुंच रहा है। वे स्वयं भी इस जनजागरूकता के सहभागी बन जिले का सतत दौरा कर जनता से रूबरू हो रहे हैं। इस लक्ष्य को साधने के लिये जिले के 28 से ज्यादा स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाकर 243 ग्राम पंचायतों में 15-15 यूनिट रक्तदान करवाने का संकल्प है। इस हेतु स्वेच्छिक रूप से इस रक्तदान-महादान को मूर्त रूप देने के लिये रजिस्ट्रेशन करवाये जा रहे हैं। ताकि 12 अगस्त से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *