नीमच।
जिले में हुई जो सड़क हादसों वह एक सर्पदंश की घटना न तीन लोगों को मौत की नींद सुला दिया। जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव हनुमंतिया निवासी 37 वर्षीय वर्दी चद पिता राम सिंह मीणा ने गत दिनों हुई दुर्घटना के बाद पिछली रात दम तोड़ दिया।
इसी तरह सड़क दुर्घटना में मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम बेसदा निवासी दीपक पिता मांगीलाल भील जो बीती रात दूधलाई तिराहे पर सड़क हादसे का शिकार हो गया।
तीसरा मामला जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के डीकेन का है जहां 60 वर्षीय हजारीलाल पिता भेरुलाल मेघवाल को परिजनों द्वारा मृत अवस्था में रात्रि 9:00 बजे के लगभग नीमच जिला चिकित्सालय लाए थे जिसकी किसी जहरीले जानवर द्वारा काटने से मौत हो गई थी।