नशा मुक्ति अभियान : पुलिस ने निकाली जन जागरूकता महारैली, तन, मन, धन का नाश करता है नशा

Spread the love

मनासा। (सुभाष व्यास)
मध्यप्रदेश पुलिस का जन जागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी ” मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रेरणा से प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में मनासा पुलिस ने वृहद जन जागरूकता अभियान” नशे से दूरी है जरूरी” की शुरुआत की हैं। प्रत्येक नागरिक को जीवन में अपने कर्तव्यों का बोध होना चाहिए। कोई भी कार्य नियम विरुद्ध नहीं करते हुए कानून का पालन करना चाहिए। क्योंकि नशा जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है और व्यक्ति के तन, मन, धन का नाश कर उसे बर्बादी की ओर धकेल देता है। नशे के कारण ही पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में कई लोगों का जीवन बर्बाद हो चुका है। नशा किसी भी मादक पदार्थ का हो वह घातक ही होता है। उक्त आशय के विचार नशे से दूरी है जरूरी की शुरुआत अवसर पर मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारु ने छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये ।
अनुविभागीय अधिकारी मनासा पवन बारिया ने कहा कि नशे से दुरी अभियान प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे और छात्र जीवन में युवा पीढ़ी नशे के कारण अपने लक्ष्य से नहीं भटके इसी उद्देश्य से युवा पीढ़ी वह विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संदेश देकर उन्हें अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने का माध्यम है, ताकि वे अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी ने कहा कि अगर नशा करना ही शिक्षा, शक्ति व भक्ति का करें ताकि आपका जीवन उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। मनासा एसडीओपी श्रीमती साबेरा अंसारी ने छात्रों से नशे से दुरी हैं ज़रुरी नारा लगवाते कहां यह कार्यक्रम सिर्फ औपचारिकता नहीं है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है की हम नशे के विरुद्ध स्वयं जागरूक होकर लोगों को भी जागरूक करें। रामपुरा थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, लायंस क्लब अध्यक्ष रमेश मुंदड़ा ने भी संबोधित किया। मनासा विधायक ने सभी को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई । इस दौरान निकली जागरूकता रैली को विधायक मारू ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मनासा थाने से प्रारंभ होकर बड़े बाजार होते हुए शासकीय चिकित्सालय पहुंची। कार्यक्रम का संचालन सब स्पेक्टर के एल तिवारी ने किया। मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *