भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 जुलाई को उज्जैन में लाड़ली बहना योजना की 26 वीं किस्त के रूप में हितग्राही बहनों के खातों में 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान वे कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में आयोजित निषाद राज सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री उज्जैन प्रवास के दौरान दो दिन के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। लाड़ली बहना योजना के तहत इस बार दी जा रही मासिक राशि 1250 रुपए के अलावा 250 रुपए की विशेष सहायता राशि भी बहनों को प्रदान की जाएगी। यह सहायता रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में दी जा रही है, जिससे प्रदेश की लगभग 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को सीधा लाभ मिलेगा।