20 घंटे में पुलिस की कामयाबी , 5 लाख 50 हजार के गहने बरामद कर अंतर्राज्यीय आरोपियों को पकड़ा

Spread the love

नीमच। (अर्पित पगारिया)
गत 08 जुलाई को मनासा नगर के सदर बाजार स्थित कैलाशचन्द्र सोनी निवासी मनासा की सोने चांदी की दुकान पर एक लाल रंग की हीरो पेशन प्रो मोटर साईकल से एक पुरुष दो महिला आए जो रिश्ते में मां बेटा और उसकी बहू थे । उन्होंने उम्रदराज दुकान संचालक की ज्यादा उम्र का फायदा उठाते हुए संचालक को अपनी सोने की अंगूठी बैंच कर अन्य गहने खरीदने का लालच देकर सोने के झुमकी, पेंडल, अंगूठी जो 58 ग्राम से भरी एक प्लास्टिक डिब्बी छलपूर्वक धोखाधड़ी कर नकली अंगूठी के ऐवज में लेकर फरार हो गए थे।

आज इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल ने बताया कि फरियादी कैलाशचन्द्र सोनी की रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध कमांक 281/20 318(4), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टी गत रखते हुए पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवल सिंह सिसौदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति साबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में गठित पुलिस दलों ने घटना स्थल के पास ऑपरेशन नीमच आई एवं जन सहयोग से लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से संदेहियों के हुलिए के फुटेज प्राप्त हुए उसके आधार पर पुलिस ने संदेहियों के फोटोग्राफ सीमावर्ती जिले एवं राज्यों की पुलिस के साथ साझा कर पुर्व में लिप्त आरोपीयों के रिकार्ड के आधार पर संदेहियों की पहचान मात्र 20 घण्टे की भीतर आरोपी विनोद पिता पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया,. श्यामा बाई पति पदम सिंह बावरी निवासी धामनिया हाल मुकाम नयागांव व मीरा पति विनोद बामनिया को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त लाल रंग की हीरो पेशन बाइक व चोरी गए अंगूठी, पेंंडल , झुमकी, आदि 22 नग वजनी 58 ग्राम कीमती 6 लख रुपए बरामद कर लिये । इस मामले में निरीक्षक शिव रघुवंशी, उनि तेज सिंह सिसोदिया, उनि मंगल सिंह, उनि सपना राठौर, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे, आरक्षक लखन सिंह, रघुवीर सिंह, पदमसिंह, विनोद भाटी, विवेक व सैनिक शिवपाल की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस कप्तान को किया सम्मानित

चोरी की वारदात ट्रस होने के बाद आज सर्राफा व्यवसायियों एवं फरियादी सर्राफा व्यवसायी कैलाश चंद्र सोनी ने पुलिस की सफलता पर पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक कौशल श्रीफल से सम्मानित कर चोरी गए आभूषण बरामद कर चोरों को पकड़ने पकड़ने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

पुलिस को ट्रोल करने के बजाय अपनी जवाबदारी भी समझे – पुलिस कप्तान

पुलिस अंकित जायसवाल कप्तान ने चोरी या अन्य वारदात को लेकर कहा कि वर्तमान समय में किसी भी वारदात को ट्रैक करने में सीसीटीवी कैमरा की महत्वपूर्ण भूमिका है परंतु कई व्यवसायी अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर नहीं रखते हैं ऐसी दशा में अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए खासी मशक्कत होती है फिर भी पुलिस अपना काम करती है लेकिन जब पुलिस की कार्यप्रणाली पर फरियादी या अन्य लोग सवालिया प्रश्न लगाते हैं तब वह पुलिस की मामले को लेकर की जा रही कार्यवाही से अनभिज्ञ होकर पुलिस पर आरोप लगाने से नहीं चूकते। जबकि नागरिक हो या व्यवसायी उनकी भी अपनी जवाबदारी होती है कि वे अपनी सुरक्षा जानमाल की रक्षा की स्वयं भी व्यवस्था रखें ताकि पुलिस उनके सहयोगसे किसी भी वरदात को आसानी से शीघ्र ट्रेस करसके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *