रिमझिम बारिश में निकला ताजियों  का जुलूस

Spread the love
बदनावर। (शरद पगारिया)

नौ मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज ने इमाम हुसैन की याद में बारिश की रिमझिम में धूमधाम से ताजियों का जुलूस निकाला।
शहर काजी सलीम उल्लाह एवं उस्ताद मुजफ्फर अली के नेतृत्व में जुलूस नगर के गोया स्थित बड़े साहब के यहां से शुरु हुआ। हुसैनी अखाड़े के उस्तादों का साफा बांधने के बाद अलम के साथ रैली के रूप में जुलूस शुरू हुआ। जो मोदी चौराहा, जवाहर मार्ग, सोमेश्वर चौराहा, भेरू उखलिया, सभामंच चौराहा होता हुआ गोया पहुंचा। जहां समापन हुआ। जुलूस में समाज के युवा इमाम हुसैन की याद में नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस के साथ बैंड की धुन पर कव्वाली और नात शरीफ बज रही थी। जुलूस का नगर में कई जगह स्वागत किया गया। रात में नगर में अलग अलग स्थानों पर बनाए गए आकर्षक 18 ताजिए जुलूस रूप में अपने अपने स्थान से उठकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए किला प्रांगण पहुंचे। वहां से नगर भ्रमण करते हुए अल सुबह तक जेल रोड़ स्थित कर्बला पहुंचें। जहां बावड़ी में उनका विसर्जन किया गया। ताजियों के साथ हुसैनी अखाड़े के युवकों ने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया। विसर्जन जुलूस को लेकर नगर में प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट रही। एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर, तहसीलदार सुरेश नागर, टीआई अमित सिंह कुशवाह, सीएमओ लालसिंह राठौर आदि नगर में पैदल घूमकर क़ानून व्यवस्था देखते रहे। बारिश के कारण चल समारोह करीब 2 घंटे देरी से शुरू हो पाया ।

बदनावर। (शरद पगारिया)
 मोहर्रम के अवसर पर  मुस्लिम समाज ने इमाम हुसैन की याद में बारिश की रिमझिम  में धूमधाम से ताजियों का जुलूस निकाला।
    शहर काजी सलीम उल्लाह एवं उस्ताद मुजफ्फर अली के नेतृत्व में जुलूस नगर के गोया स्थित बड़े साहब के यहां से शुरु हुआ। हुसैनी अखाड़े के उस्तादों का साफा बांधने के बाद अलम के साथ रैली के रूप में जुलूस शुरू हुआ। जो मोदी चौराहा, जवाहर मार्ग, सोमेश्वर चौराहा, भेरू उखलिया, सभामंच चौराहा होता हुआ गोया पहुंचा। जहां  समापन हुआ। जुलूस में समाज के युवा इमाम हुसैन की याद में नारे लगाते हुए चल रहे थे।  जुलूस के साथ बैंड की धुन पर कव्वाली और नात शरीफ बज रही थी। जुलूस का नगर में कई जगह स्वागत किया गया। रात में नगर में अलग अलग स्थानों पर बनाए गए आकर्षक 18 ताजिए जुलूस रूप में अपने अपने  स्थान से उठकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए किला प्रांगण पहुंचे। वहां से नगर भ्रमण करते हुए अल सुबह तक जेल रोड़ स्थित कर्बला पहुंचें। जहां बावड़ी में उनका विसर्जन किया गया। ताजियों के साथ हुसैनी अखाड़े के युवकों ने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया। विसर्जन जुलूस को लेकर नगर में प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट रही।  एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर, तहसीलदार सुरेश नागर, टीआई अमित सिंह कुशवाह, सीएमओ लालसिंह राठौर आदि नगर में पैदल घूमकर क़ानून व्यवस्था देखते रहे। बारिश के कारण चल समारोह  करीब 2 घंटे  देरी से शुरू हो पाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *