बदनावर। (शरद पगारिया)
हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक पहल करते हुए कण्व वन सेवा संस्थान, कानवन के तत्वावधान में रविवार को शंकरपुरा घाट की पहाड़ी पर बीजारोपण किया गया। कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास पहाड़ी क्षेत्र में 600 से अधिक श्रमदानियों ने भाग लेकर 5 घंटे में सात लाख बीजों का रोपण किया ।
कार्यक्रम सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक चला। इसकी समयावधि 6 घंटे रखी थी, पर सहभागियों की तत्परता व कार्यशैली ने इसे 5 घंटे में ही पूरा कर लिया। बीजारोपण में 40 से अधिक गांवों से आए लोग शामिल हुए। इसके अलावा क्षेत्र के सात विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भी शिक्षकों के साथ सहभागिता की आठ प्रजातियों पलाश, नीम, सीताफल, अमलतास, तेंदू, अरडू, कल्पवृक्ष और टिकोमा के बीजों का चयन कर पहाड़ी के विभिन्न हिस्सों में रोपा गया। इनकी समय – समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 10-10 कार्यकर्ताओं की टीमें बनाई गईं। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जिम्मा कोद की रुद्राक्ष सेवा समिति ने संभाला।
उल्लेखनीय है कि कण्व वन सेवा संस्था द्वारा गत रविवार को रतलाम जिले के सात रुंडा में स्थित माता मंदिर की पहाड़ियों पर छह लाख बीजों का रोपण किया गया था।